रामनामाकंन साधना

150 150 rohit

श्री राम नवमी

इस अत्यंत परम पावन दिवस पर जितनी भी शुभकामनाएं प्रेषित करें,कम ही लगेती है।

यह दिवस इतना पावन हैं, इतना पावन हैं कि,
उसका बखान या लेखन कर पाना असंभव है।

दिवसों में परम पावन दिवस कहा‌ गया है।

इसको अंको की दुनिया का सबसे बडा अंक कहा गया है।

9 का अंक सबसे बडा है।
इसको काटो गुणा करो, जोडो या भाग करो कैसे भी प्रयोग कर लिजीये अंतिम परिणाम 9 ही रहेगा।

आज के दिवस परम प्रभु परमेश्वर को निराकार से साकार होकर मानव मात्र का कल्याण करने का अवसर उपलब्ध हुआ।

आज के दिवस ही हम कलिकाल के मानवों के उद्धार हेतु, अत्यंत पावन ग्रंथ ,श्री राम चरित मानस का अंकनारंभ हुआ एवं अवतरण हुआ।

आज के दिवस ही , इस निसार‌संसार‌ से भी सारगर्भित सार निकाल कर,ग्रंथासार,जिवनासार,शब्दासार, ध्यानासार, ध्वनिसार ,नामासार , मंगलमूल, मगंलाकार, परमपावन ,अद्वितीय अनुपम, अतिसहज, साकारनिराकार को मानवघट में प्रकट करने वाले, मानवजीवन को सार्थकता प्रदान करने वाले, आदि अनादि नाम राम नाम को नामविग्रहस्वरूप प्रदान कर के स्वकल्याण,विश्व कल्याण, निमित्त श्री राम नाम धन संग्रह बैंक का अवतरण हुआ‌

श्री राम नाम धन संग्रह बैंक पुष्कर अजमेर के अवतरण दिवस पर समस्त विश्व वासियों को अनंत अनंत शुभकामनाएं

श्री राम नाम धन संग्रह बैंक के माध्यम से लौकिक एवं अलौकिक अनुभव प्राप्त कर्ता संतो,साधको, सिद्धों, एवं नवागतो का हार्दिक अभिनंदन

रामनामाकंन कर्ताओं सहित उन सब स्थानों,मकानो,भवनों, का सादर वंदन करते हुए ,उन समस्त स्थानों को सादर साष्टांग दण्डवत प्रणाम करता हूं,जहां जहां अंकित रामनाममहाराज की पधरावणी हुई, परिक्रमा हुई, दर्शन हुए,एवं जहां जहां रामनाममहाराज विराजमान हुए, उन समस्त स्थानों को अवध से भी उत्तम काशी से भी पावन और प्रयाग से भी विशिष्ट संगम जानते हुए, मानते हुए, नतमस्तक हो,समर्पण करता हूं।

उन समस्त साधको को सादर वंदन करता हूं, जिन जिन ने जिस भी भाव से‌,भगवान शिव,एवं कलिकाल के चक्रवर्ती सम्राट श्रीहनुमानजी महाराज के विराट स्वरूप को श्री रामनामाकंन के माध्यम से संग्रहित श्री राम नाम धन संग्रह बैंक के स्वरूप में लखा, परखा,समर्पण किया,और कर रहे हैं, और करते हुए अपना उत्कृष्ट समय श्री राम नाम धन संग्रह बैंक को समर्पित किया एवं कर रहे है ।

उन सबको सादर दण्डवत प्रणाम करते हुए उनकी चरण रज को आज के इस पावन दिवस पर मानसिक रूप से शिरोधार्य करते हुए अपने सौभाग्य में वॆद्धि कर स्वधन्य हो रहा हूं जिन जिन ने श्री राम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर’ पुष्कर ,अजमेर को तन से मन से धन से एवं अमुल्य समय प्रदान करते हुए स्वधन्यता प्राप्त की अथवा कर रहे हैं।

पुनः उन समस्त साधकों संतों महंतो एवं मानवों को दण्डवत प्रणाम करता हूं, जिन्होने जाने अनजाने,भावावेष में अथवा भक्ति की परमावस्था को लक्षित करते हुए या‌ समझते हुए , श्री राम नाम धन संग्रह बैंक के अलौकिक स्वरुप को लौकिक स्वरूप में अवतरित होने में सहयोगी रहें हैं, और जिनके माध्यम से लाखों श्रद्धालुओं नें प्रभुश्री के इस विलक्षण स्वरूप का दर्शनीय किया,स्पर्स किया,दण्डवत किया,(आगे भी करेगें) सादर साभार राम राम कह कर प्रणाम समर्पित करता हूं।

आप सभी को पुनः श्री राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम नाम धन संग्ह बैंक (अजमेर) पुष्कर की और से हार्दिक बधाईयां देता हूं।

आपका सेवक चरणदास बी के पुरोहित
श्री राम नाम धन संग्रह बैंक अजमेर पंचपीपली ,सुधाबाय रोड पुष्कर

154 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.